पंडरिया : जोन स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा में प्राथ. शाला केशली गोड़ान के बच्चों ने दिखाया जलवा

पंडरिया : जोन स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा में प्राथ. शाला केशली गोड़ान के बच्चों ने दिखाया जलवा

10 संकुलों के बच्चों को हराकर लहराया जीत का परचम
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया- जोन स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा में शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान के बच्चों ने अपना दबदबा कायम रखा। एकल और सामूहिक खेलों में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए बालक वर्ग कबड्डी में प्रथम, बालक वर्ग खो-खो में प्रथम, बालिका वर्ग खो-खो में प्रथम, 200 मीटर दौड़ में प्रथम, लंबी कूद में प्रथम, रंगोली में द्वितीय और मेहंदी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहे। इस प्रकार बिरकोना संकुल का नाम रोशन करने में प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान के बच्चों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। बच्चों, पालकों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल है।
प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान के प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे शिक्षक सत्येंद्र नाथ प्रताप सिंह, श्रीमती लता चांदसे, श्रीमती शिखा श्रीवास्तव खेल कोच तुलसी धुर्वे, गणेश धुर्वे, मनोज धुर्वे ने बच्चों की मेहनत और जज्बे की सराहना की तथा शुभकामनाएं दी। पालकों में हर्ष व्याप्त है।


