श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का वर्चुअल शुभारंभ किया मुख्यमंत्री ने

अब सभी के पहुँच में होगी सस्ती दवाएं -ऋषि कुमार शर्मा

कवर्धा-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला अस्पताल के बाजू स्थित शहीद भगत सिंह काम्पलेक्स के दुकान क्रं. 14 में श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया। श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिलेंगी। कवर्धा स्थित श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी दर पर न्यूनतम 52 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा। वर्चुअल विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार ने गरीबों और वंचित वर्गों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक महत्तवपूर्ण कार्य किये है इसी दिशा में एक और पहल करते हुए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का शुभारंभ आज माननीय मुख्यमंत्री जी ने किया है। उन्होनें बताया कि अब सस्ती दवाएं सभी की पहुंच में होंगी। इस योजना का लाभ शहर के लोगों को आज से मिलना प्रारंभ हो जायेगा। दवाईयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम होगा। इस योजना के तहत दवाईयों के साथ-साथ वैक्सीन भी कम कीमत में उपलब्ध होगा। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से हम सब्बो स्वस्थ-जम्मो सुग्घर की परिकल्पना को साकार करने में सफल होंगे।

खुदरा बिक्री मूल्य पर 52 प्रतिषत की रहेगी छूट
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए राज्य में श्री धनवंतरी दवा योजना शुरु की गई है शुभारंभ अवसर पर कैबिनट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया व अन्य मंत्रीगण भी उपस्थित रहे। इस योजना के तहत 169 शहरों में 188 ऐसे मेडिकल स्टोर्स खोले गये है कवर्धा में खुला श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर जिनमें मरीजों को अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य (एमआरपी) में 52 प्रतिशत से अधिक छूट दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता रही है। इस दिशा में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में कई पहल की गई है। शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर, दाई दीदी क्लीनिक आदि के माध्यम से जमीनी स्तर तक सुविधाओं का विस्तार किया गया है। इसी क्रम में अब आम नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की रियायती दवा उपलब्ध कराने के लिए श्री धनवंतरी योजना प्रारम्भ की गई है।
इस वर्चुअल विडियो कान्फ्रेसिंग में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.मंडल, नगर पंचायत पिपरिया अध्यक्ष महेन्द्र कुंभकार, सहसपुर लोहारा मनहरण श्रीवास, पांडातराई फिरोज खान, बोड़ला सावित्री साहू, नपा उपाध्यक्ष जमील खान, शत्रुहन साहू, सभापति व पार्षदगण प्रमोद लुनिया, भीखम कोसले, मोहित माहेश्वरी, संजय लांझी, नेतराम धुर्वे, उत्तम गोप, सुनील साहू, जाकीर चौहान, दलजीत पाहुजा, कौशल कौशिक, देवराज पाली, हिरेश चतुर्वेदी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, पांडातराई योगेश्वर नेताम, बोड़ला अश्वनी शर्मा, पंडरिया लालजी चंद्राकर, पिपरिया अनिल ठाकुर सहित अधिक संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को कबीरधाम पुलिस के डायल 112 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल।

कबीरधाम पुलिस के डायल 112 वाहन में नन्हे बालक का हुआ जन्म। प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को कबीरधाम पुलिस के डायल 112 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित परिजनों ने पुलिस को किया धन्यवाद ज्ञापित। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त […]

You May Like

You cannot copy content of this page