Chhattisgarhखास-खबर

वनांचल साल्हेवारा में मुख्यमंत्री ने वीसी से किया ग्रामीण औद्योगिक पार्क का उद्घाटन

रीपा के द्वारा ग्रामीण युवाओं को गाँव मे ही कौशल और रोजगार उपलब्ध कराना लक्ष्य है-माननीय मुख्यमंत्री*

*छ.ग. बेरोजगारी भत्ता योजना का वेब पोर्टल और सर्वेक्षण एप का सीएम ने किया शुभारंभ*

*राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त जारी, अविभाज्य जिला से लगभग 2 लाख किसानों के खाते में अंतरण होगा ₹ 157.36 करोड़*

*साल्हेवारा रीपा में फेन्सिंग वायर, सिलाई मशीन, साबुन निर्माण, फिनाइल उत्पादन यूनिट, जैविक कीटनाशक उत्पादन यूनिट सहित अन्य 10 यूनिट का हुआ का शुभारंभ*

*महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से ग्रामीण आजीविका को मिलेगा नया आयाम*

*रोजगार के नए साधन से जुड़ सकेंगे महिला समूह, ग्रामीण संगठन और बेरोजगार युवा*

*रीपा : महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थानीय रोजगार और कौशल विकास का है एक सुखद समावेश*

खैरागढ़ :25 मार्च 2023
नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के दूरस्थ वनांचल और राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम पंचायत सल्हेवारा में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ग्रामीण औद्योगिक पार्क का उद्घाटन किया। सरगांव, मुंगेली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम, भरोसे के सम्मेलन के अवसर पर उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त जारी की, अविभाज्य जिला से लगभग 2 लाख किसानों के खाते में ₹ 157.36 करोड़ राशि का अंतरण होगा। इस दौरान छ.ग. बेरोजगारी भत्ता योजना का वेब पोर्टल और छ.ग. सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण-2023 के एप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल में मंत्रिमंडल और सभी जनप्राधिनिधि उपस्थित हुए।केसीजी कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर साल्हेवारा रीपा स्थल पर उपस्थित थे।

*मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रीपा और अन्य योजनाओं का बटन दबाकर किया शुभारम्भ*
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ग्रामीण औद्योगिक पार्क और अन्य योजनाओं का बटन दबाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उद्घाटन के अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह भरोसा का सम्मेलन है। ये किसान, मजदूर और युवा मन के भरोसा के सम्मेलन है। विकास के लक्ष्य को सबको मिलकर हासिल करना है। शासन ने सभी वर्गों को लाभ देने का काम किया है। बेरोजगारों को भत्ता दिया जाएगा।शहरी। एवं ग्रामीण भूमिहीन मजदूर श्रमिक को सहायता राशि दी जाएगी। किसानों से धान खरीदी बढ़ाकर 20 कविंटल प्रति एकड़ किया गया। खरीफ 2021 का चौथा किश्त जारी किया गया। कन्या विवाह योजना में 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। आंगनबाड़ी, सफाई कर्मी, कोटवार आदि का मानदेय बढ़ाया गया। नये आत्मानन्द स्कूल और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। पत्रकार सुरक्षा योजना लागू किया गया।

*साल्हेवारा में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से ग्रामीण आजीविका को मिलेगा नया आयाम*
सल्हेवारा रीपा महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में फेन्सिंग वायर यूनिट, सिलाई मशीन यूनिट, साबुन निर्माण, फिनाइल उत्पादन यूनिट, फर्नीचर निर्माण यूनिट, मिलेट प्रोसेसिंग यूनिट, आटा मिल, दोना पत्तल यूनिट, चना-मुर्रा यूनिट, आचार-पापड़-बड़ी निर्माण यूनिट, जैविक कीटनाशक उत्पादन यूनिट आदि का शुभारंभ किया गया है, जिसका ग्रामीण आजीविका और स्वरोजगार से सम्बंधित इकाइयों का भविष्य में विस्तार किया जाएगा।

*साल्हेवारा क्षेत्र के लगभग 10 गांव के महिला समूह और क्षेत्रवासी रीपा से होंगे लाभान्वित*
कार्यक्रम में साल्हेवारा क्षेत्र के लगभग 10 गांव के महिला समूह और क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे। इसमे साल्हेवरा, नवांगांव, नचनिया, सहसपुर, खादी, भाजिडोंगरी, आमगाँव, देवपुरा, गोपालपुर और रेंगाखार से लोग सम्मिलित हुए। इसमे 60 महिला के प्रतिनिधि और सदस्य उपस्थित होकर लाभान्वित हुए। क्षेत्र के जनपद सदस्य ललिता धुर्वे, सरपंच सन्तोष नामदेव, उपसरपंच मनोज अग्रवाल, सरपंच प्रतिनिधि अनुज पटेल, पंच अश्वनी चक्रधारी, राय सिंह ध्रुव, डिलेश्वरी, लता, गोदावरी, शगुन, ईश्वर रजक आदि उपस्थित हुए। इस दैरान अन्य जनप्राधिनिधि, सर्व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page