ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कुंडा में बालीबाल प्रतियोयोगीता में मुख्य अतिथि ममता चन्द्राकर प्रथम महिला विधायक पंडरिया

कुंडा में बालीबाल प्रतियोयोगीता में मुख्य अतिथि ममता चन्द्राकर प्रथम महिला विधायक पंडरिया उतरा दिवाकर जी आरती सुमन श्री मनोहर चंद्रकर किसान कग्रेश प्रदेश उपाध्यक्ष साथ मे महिला ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश चंद्रकर अमरजीत खनूजा हरचरण खनूजा सुमति उमेश चंद्रकर रोमी खनूजा भागवत चन्द्राकर रामाकांत शुक्ला कुंडा सरपंच महेश्वर साहू समिति के आयोजन हरेंद्र चन्द्राकर रोहित मानिकपुरी अजय चन्द्राकर जितेंद्र चन्द्राकर मानने दास मानिकपुरी और साथ मे ग्राम वाशी एवं खिलाड़ी भाई उपस्थित थे।