ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर

हमेशा की तरह नजरअंदाज हुआ छुईखदान ब्लॉक, गंडई और साल्हेवारा अंचल : विप्लव साहू

हमेशा की तरह नजरअंदाज हुआ छुईखदान ब्लॉक, गंडई और साल्हेवारा अंचल : विप्लव साहू

गंडई : जिला पंचायत के सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति और खैरागढ़ विधानसभा के एसडीएलपी प्रत्याशी विप्लव साहू ने कहा है छुईखदान ब्लॉक फिर भेदभाव का शिकार हुआ है. छुईखदान क्षेत्र अपने दुग्ध उत्पादन के लिए जाना जाता है, जिसमें डेयरी से सम्बंधित उद्योग की बेहद जरूरत है. बरसों तक राज किये जनप्रतिनिधियों और निरंतर पदों में रहे लोगों द्वारा कृषक उत्पादन आधारित कोई उल्लेखनीय उपलब्धि गिनने को नही दिखती. जनता को सिर्फ भावनाओं के आसरे भरमाया जाता रहा है. उसी तरह वनांचल में वनोपज आधारित निर्माण उद्योग की जरूरत है जिससे युवाओं को रोजगार मिलता और वनवासियों को न्याय. आज वे सिर्फ वन के संरक्षक बन कर रह गए हैं. जबकि कीमती वनोपज जिसमें तमाम प्रकार के औषधि-बीज से लेकर इमारती लकड़ी सरकार और व्यापारी ले जाते हैं. और समूचा वनांचल क्षेत्र ठगा रह जाता है. मुख्यमंत्री को संवेदनशील होकर वनोपज आधारित औद्योगिकीकरण की दिशा में बड़े से बड़ा तोहफा देना था. लेकिन सरकार द्वारा चुप्पी साध कर कोई निर्णय न लिया जाना अजीब और अंचल से रोजगार-नवाचार और सभ्यता की तरफ से मुंह फेर लेना है. यह दिलचस्प और दुःखदायी है कि खैरागढ़ विधानसभा के पूरे क्षेत्र में छुईखदान ब्लॉक और उसमें भी गंडई तहसील और साल्हेवारा खंड के युवाओं और रोजगार पर ध्यान नही दिया गया, जिसकी बहुत ज्यादा जरूरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page