राजीव युवा मितान क्लब खड़ौदा कला के तत्वाधान में आयोजन हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक


बोड़ला। शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला के मैदान में राजीव युवा मितान क्लब खड़ौदा कला के सदस्यों द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लियें छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया गया। इस खेल महोत्सव में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, कबड्डी रस्साकसी आदि खेल हुये जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

उक्त कार्यक्रम में राकेश चंद्रवंशी बी आर सी पंडारिया, रामकुमार साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति ,राजेंद्र निर्मलकर सचिव राजीव युवा मितान क्लब ,अवध राम साहू सदस्य , प्राचार्य विद्यासागर यदु, शिव कुमार वर्मा, प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खड़ौदा कला, बालाराम धुर्वे, प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला , शिक्षक बलराम निर्मलकर , नरेन्द साहू , चतुरराम चंद्रवंशी , देवेंद्र राजपूत , संतोष चंद्रवंशी , मुकेश लाँझी ,जयराम चंद्रवंशी पंचायत सचिव सहित राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्य ,विद्यार्थी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी !
