पोलमी – ग्राम पोलमी के भेलवानकान मोहल्ला मे
15 / 12/2024 दिन रविवार को प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ कतिया समाज की बैठक हुई जिसमे छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कतिया समाज की लोग भगवान श्री राम जी की तथा मॉ कत्यायनी की पुजा कर किया गया शुरूवात ,जिसमे रायपुर , दुर्ग ,भिलाई , बिलासपुर सकरी , पेण्ड्रीडीह, हिर्री माईस , लोखण्डी ,छोटी कोनी , बड़ी कोनी , मंगरकुण्ड , विक्रमपुर (पारीकाल),बाकलसर्रा , मारूटोला,तरेगॉव , जैसे अनेकों गॉव शहर अनेकों जिले से पहुंचे कतिया समाज के लोग और सामाजिक चर्चाएं हुई सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चली बैठक ,जिसमे सभी कतिया समाज के लोगों के द्वारा मुद्दा रखा गया व अनेकों चर्चाएं हुई ।