मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
14 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जिला कलेक्टर माननीय रमेश कुमार शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा,जिसमे मुख्य रूप से प्रथम नियुक्ति के आधार पर वरिष्ठता, पदोन्नति, क्रमोन्नति, समयमान वेतन प्रदान करने,शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने,14%मंहगाई भत्ता प्रदान करने,7 वें वेतनमान पर गृहभाड़ा भत्ता देने, संविलियन प्राप्त शिक्षको को 2 वर्ष की अधिक अवधि पर अतिरिक्त वेतनवृद्धि प्रदान करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने,अंशदायी पेंशन योजना में 10% के स्थान पर 14%की कटौती करने,खुला स्थानांतरण नीति लागू करने, संस्था प्रमुख सहित सभी रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रदान करने,पूर्व पद की लंबित एरियर्स राशि का भुगतान करने की मांग शामिल है,प्रतिनिधिमण्डल में जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चन्द्रवंशी, जिला पदाधिकारी मुन्नवर बेग,विष्णु शर्मा,कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष अमित मिश्रा,टिकेश्वर साहू के साथ अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे
शिवेंद्र चंद्रवंशी जिलाध्यक्ष छ.ग. शालेय शिक्षक संघ,कबीरधाम