रजककार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे बलौदाबाजार की नियुक्ति से धोबी समाज गौरवान्वित है

रजककार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे बलौदाबाजार की नियुक्ति से धोबी समाज गौरवान्वित है
AP न्यूज़
रजककार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे बलौदाबाजार की नियुक्ति से धोबी समाज गौरवान्वित है । इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर दुखवा राम निर्मलकर जिला मुंगेली और सदस्य भुनेश्वर निर्मलकर जिला कबीरधाम, राजेन्द्र रजक जिला दुर्ग एवं लक्ष्मीकांत निर्णेजक जिला बिलासपुर की भी नियुक्ति हुई है । बड़ा ही हृदय को आल्हादित करने वाला समाचार है । बोर्ड की नवनियुक्त अध्यक्ष और सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं । बहुत बहुत बधाई । पर्याप्त लम्बे समयांतराल के बाद आखिरकार रजककार कल्याण बोर्ड अपने पूर्ण अस्तित्व में आ ही गया । खैर, देर आये दुरूस्त आये । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी बहुत बहुत धन्यवाद । आप सचमुच हीरे की पारखी है । पुनः शुभकामनाएं, एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर भिलाई, प्रदेश महासचिव कृष्ण कुमार निर्मलकर बिलासपुर प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ विजय कन्नौजे बलौदा बाजार, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राम कुमार निर्मलकर बेमेतरा, श्रीराम रजक बलौदा बाजार पुरुषोत्तम निर्मलकर बिलासपुर, चुनाव अधिकारी पी. पी.बलभद्र कवर्धा प्रदेश सलाहकार अनिल रजक बेमेतरा, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र निर्मलकर साजा, झड़ी राम कन्नौजे बलौदाबाजार, दिलीप रजक जिलाध्यक्ष मुंगेली, दिनेश निर्मलकर मुंगेली, चोवाराम निर्मलकर बालोद, भरत निर्मलकर दुर्ग, भागीरथी निर्मलकर भिलाई, मेघनाथ निर्मलकर जिलाध्यक्ष बेमेतरा, पोषण निर्मलकर युवा प्रदेश महासचिव, नारायण निर्मलकर प्रदेश सदस्य बेरला, हरि निर्मलकर ,प्रकाश निर्मलकर, शिव कुमार निर्मलकर जिला महासचिव बेमेतरा, हृदय राम निर्मलकर, भागवत निर्मलकर जेवरा, बुधराम निर्मलकर देवरबीजा, अगराहीत निर्मलकर ठेलका एवं उनके समस्त पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई, धन्यवाद जो इतिहास में पहली बार लोकतांत्रिक विधि से रविंद्र मंच रायपुर में चुनाव संपन्न कराकर बलौदा बाजार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराकर और पूरे धोबी समाज फिरके को एक करने में अपना मेहनत और लगन लगाएं ।