AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
39.50 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मंगल भवनों को हुआ भूमिपूजन
खैरागढ़, 10 अक्टूबर 2024//
जिले के प्रभारी व वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन आज गुरूवार को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के एकदिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान वे प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम और लाखों रूपये के विकास कार्यों की भूमिपूजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सर्वप्रथम मंत्री लखनलाल देवांगन का गुरूवार दोपहर को जिला कार्यालय आगमन हुआ। तत्पश्चात उन्होंने जिला कार्यालय परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा अनावरण किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री देवांगन सिविल लाइन में स्व.देवव्रत सिंह की नवनिर्मित आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण सदैव लोगों को अपनी धरती माता के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। स्व.देवव्रत सिंह खैरागढ़ रियासत के राजा थे। प्रजातंत्र की व्यवस्था आयी तो उन्होंने जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र की विकास को लेकर काम किया। उन्होंने कहा कि जनमानस की आकांक्षा थी कि दशहरा से पूर्व उनकी प्रतिमा अनावरण हो और हमने जनमानस की आकांक्षाओं का ख्याल रखते हुए आज उनकी प्रतिमा का अनावरण किया है। सभी की ओर से उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद श्री संतोष पांडे ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ को महतारी का दर्जा दिया है। आज खैरागढ़ जिला कार्यालय परिसर में बहुत विशाल और भव्य प्रतिमा का प्रभारी मंत्री श्री देवांगन जी के करकमलों से अनावरण किया गया है। उन्होंने स्व.देवव्रत सिंह की प्रतिमा अनावरण को लेकर कहा कि वे ऐसे राजा थे जो सबको स्नेह करते थे। वे सांसद—विधायक रहे। सबकी इच्छा थी कि उनके प्रतिमा का अनावरण जल्द से जल्द हो और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आज माननीय प्रभारी मंत्री जी के मुख्यआतिथ्य में स्व.देवव्रत सिंह की प्रतिमा का अनावरण हुआ है। सांसद श्री पांडे ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर खैरागढ़ विधायक यशोदा निलांबर वर्मा, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव गीता घासी साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिपं सभापति घम्मन साहू, छुईखदान जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, खैरागढ़ नगरपालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि एवं सदस्य दूरसंचार सलाहकार समिति छत्तीसगढ़ भागवत शरण सिंह, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, सहित अन्य जिला अधिकारी और नगरपालिका के अधिकारी—कर्मचारी उपस्थित थे।
39.50 लाख रूपये के विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन
प्रभारी मंत्री निधि से खैरागढ़ शहर के अलग—अलग वार्डो में 39.50 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवनों का निर्माण होना है जिसका मुख्य अतिथि लखन लाल देवांगन ने भूमिपूजन किया। जिसमें वार्ड क्रमांक 04 में रूख्खड़ बाबा मंदिर के पास , साहूपारा वार्ड क्रमांक 14 सोनेसरार, देवांगन पारा वार्ड क्रमांक 16 और अवंती पब्लिक स्कूल लाराबन के पास बनने वाले सामुदायिक भवन शामिल हैं।