छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने किया शरमाबाबू के पुस्तक का विमोचन

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने किया शरमाबाबू के पुस्तक का विमोचन

AP NEWS : छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग दिवस पर ग्राम कटंगी गंडई के साहित्यकार कमलेश प्रसाद शरमाबाबू के बाल कविता संग्रह “कुदीस बेंदरा जझरंग-जझरंग ” मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास मे आयोजित साहित्यकार सम्मान के अवसर पर विमोचन किया और सम्मान पत्र, वस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
साथ ही पुरातत्व एवं संस्कृति संस्थान संग्रहालय में उसकी बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी कहानी संग्रह “छत्तीसगढ़ के रतन बेटा मास्टर झड़ी ” का विमोचन डाँ. परदेशी राम वर्माजी, डाँ़. पिसीलाल यादव , डाँ. अनिल भतपहरी , डाँ सोनी के के करकमलो से सम्पन्न हुआ।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी कटंगी-गंडई निवासी कमलेश प्रसाद शरमाबाबू गद्य विधा के साथ पद्य विधा मे भी दोहा, रोला, कुडंली, गजल कविता, आलेख लिखते रहते है ।