छ.ग. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्टर्स की ली वर्चुअल बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।
त्रुटि रहित मतदाता सूची और पारदर्शिता पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराएं- रीना बाबा साहेब
दूरस्थ व अन्य राज्यों में रहने वाले मतदाताओं हेतु इलेक्ट्रॉनिक मतपत्र (ई.टी.बी.टी.) की व्यवस्था होगी
केसीजी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी हुए उपस्थित
प्रकाशन, अभ्यर्थियों का नामांकन, चुनाव चिन्ह, दिव्यांग व बुजुर्गों हेतु डाक मतपत्र पर हुई चर्चा
खैरागढ़, 03 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने सभी कलेक्टर्स व जिला निर्वाचन अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम बैठक लेकर निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बंध में आवश्यक आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी हुए उपस्थित थे।
त्रुटि रहित मतदाता सूची और पारदर्शिता पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराएं- रीना बाबा साहेब
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि त्रुटि रहित मतदाता सूची प्रकाशन हो और पारदर्शिता पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराएं। राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने व संशोधन के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य बीते 2 से 31 अगस्त तक किया गया। दावा-आपत्ति के निराकरण के बाद अब 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा और इसी मतदाता सूची के आधार पर ही प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव कराया जाएगा। मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) की टीम पेड न्यूज़ और सोशल मीडिया पर प्रक्रिया और मामलों की निगरानी और कार्रवाई करेगी। उन्हें राजनीतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन का कार्य भी सौंपा गया है।
प्रकाशन, अभ्यर्थियों का नामांकन, चुनाव चिन्ह, दिव्यांग व बुजुर्गों हेतु डाक मतपत्र पर हुई चर्चा
वर्चुअल बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के प्रमुख बिंदु प्रकाशन का प्रकाशन, अभ्यर्थियों का नामांकन, चुनाव चिन्ह, दिव्यांग व बुजुर्गों हेतु डाक मतपत्र आदि था। बताया गया कि निर्वाचन हेतु अभ्यर्थी का नामांकन किया जायेगा जिसमे आवेदन पत्र की जाँच, पात्र/अपात्र तथा नामवापसी आदि प्रक्रिया होंगे। उसके पश्चात चिन्ह आबंटित किया जायेगा। डाकमत पत्र 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग, दिव्यांगों और निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न शासकीय सेवकों के लिए उपलब्ध रहेगा। इस बार के निर्वाचन में नई व्यवस्था इलेक्ट्रॉनिक मतपत्र (ई. टी. बी. टी.) होगी जो दूरस्थ व अन्य राज्यों में रहने वाले मतदाताओं हेतु होगी।
वर्चुअल बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नेहा कपूर, एसडीएम प्रकाश राजपूत, रेणुका रात्रे, तहसीलदार प्रीति लारोकर, नेहा ध्रुव, मोक्षदा देवांगन, अमरदीप अंचल, मोहन लाल झरिया, प्रदीप तिवारी, इंद्र चंद्रवंशी सहित निर्वाचन से सम्बंधित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।