AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
12 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग, रायपुर के अध्यक्ष आर एस विश्वकर्मा की अध्यक्षता में जिला खैरागढ़- छुईखदान-गंडई के अंतर्गत 18 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित किया गया है। बैठक में शासन के समस्त विभागों में संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के भागीदारी की समीक्षा व चर्चा की जाएगी। बैठक में आयोग के सदस्य यशवंत सिंह वर्मा, नीलांबर नायक, बलदाऊ राम साहू, हरि शंकर यादव, शैलेंद्री परगनिया, कृष्णा गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले की संक्षिप्त विवरण एवं जानकारी के साथ निर्धारित तिथि को बैठक में उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।