वनांचल क्षेत्र पैलीमेटा के प्राथमिक शाला की छात्रा चांदनी मांडवी का नवोदय में चयन

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

वनांचल क्षेत्र पैलीमेटा के प्राथमिक शाला की छात्रा चांदनी मांडवी का नवोदय में चयन
प्राप्त जानकारी अनुसार जिला केसीजी वनांचल क्षेत्र जंगलों के बीच ग्राम पैलीमेटा के प्राथमिक शाला की छात्रा चांदनी मंडावी पिता नरेश मंडावी का नवोदय विद्यालय में चयन होकर ग्राम व स्कूल, परिवार का नाम रौशन की यह पूरे स्कूल व वनांचल क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है अब चांदनी डोगरगढ़ में अपने कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं की पढ़ाई शासन के योजना अंतर्गत नि:शुल्क प्राप्त करेगी इस अवसर पर स्कूल स्टॉप शिक्षकों व माता पिता व चांदनी की कड़ी मेहनत की देन है उन्हें शुभकामना बधाई दिया गया इस अवसर पर कुमार लालपाल सरपंच पैलीमेटा , प्रधान पाठिका सुमित्रा कामडे ,पन्ना लाल जंघेल प्रधान पाठक अचानकपुर, उपेंद्रनाथ ठाकुर ,उप स्वास्थ्य केंद्र पैलीमेटा हॉस्पिटल , सुखनंदन साहू, धुर्वे सर,राजेंद्र साहू,चंचला उरकुरे, पवन पाल,जीवन धुर्वे,ललित साहू, गौतरिहा साहू,नरेश कुंभकार,रामेश्वर यादव,मनोज साहू सहित ग्रामीणों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।