कवर्धा:क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण किये सभापति पीयूष सिंह

कवर्धा:क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण किये सभापति पीयूष सिंह
विगत दिनों से ग्राम खैरझिटी कला में आयोजित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में क्षेत्र के जनपद सदस्य सभापति ठाकुर पीयूष सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर पुरस्कार वितरण किये। आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में खैरझिटी कला की टीम ने पेंड्री इलेवन के टीम को 8 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम किये। सभापति पीयूष सिंह ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि जीवन मे खेल का बहुत महत्व है वे हमें समयबद्धता, धैर्य, संयम और समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं, खेलना हमें आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।
उन्होंने आयोजक टीम के सभी सदस्य को इस आयोजन हेतु बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में भाजपा पिपरिया मंडल उपाध्यक्ष अशवन साहू,पूर्व सरपंच भरत चंदरौल, भेषज साहू,ललित चंद्रवंशी, उत्तम साहू, दिनेश साहू,अशोक चंद्रवंशी, रवि सोनी, रोहित चंद्रवंशी, विष्णु साहू, नकुल चंद्रोल, कपिल चंद्रवंशी, पवन साहू आयोजक टीम के सदस्य सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
@Ap न्यूज़ राजेश्वर साहू