मोटर सायकल चोरी के आरोपी चढा पंडरिया पुलिस के हत्थे।

मोटर सायकल चोरी के आरोपी चढा पंडरिया पुलिस के हत्थे।

चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल।

थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा क्षेत्राअंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने हेतु। श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के द्वारा दिये निर्देशानुसार, श्रीमान नरेन्द्र कुमार बेंताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी मुकेश यादव के द्वारा दिनांक 18/09/21 को ग्राम बैरागपारा पंडरिया के यशवंश गुप्ता द्वारा रिपोर्ट थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 312/2021 धारा 379 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी पंडरिया के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपी का पतासाजी दौरान पुलिस की तत्परता से दशरंगपुर चौकी से संदेही की पतासाजी करने में सोहयोग लिया जाकर, ग्राम पंचायत भवन दशरंगपुर के पीछे चोरी कर छिपाये गये मोटरसायकल क्रमांक सीजी 09 जेडी 9813 को आरोपी राजेश मसीह पिता सुरेश मसीह उम्र 28साल साकिन चारभांठा खुर्द थाना पाण्डातराई हाल फूलवारी राजमहल चौक कवर्धा के कब्जे से जप्त कर आरोपी को दिनांक 20-09-21 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

2 साल से जमा आवेदन उपरांत नहीं बना राशन कार्डपावती लेकर सैकड़ों हितग्राही पहुंचे खाद्य विभाग कवर्धा

2 साल से जमा आवेदन उपरांत नहीं बना राशन कार्डपावती लेकर सैकड़ों हितग्राही पहुंचे खाद्य विभाग कवर्धा विगत 2 वर्षों से जिले के हजारों हजार हितग्राहियों के द्वारा राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन जमा करने उपरांत ,जनपद पंचायत स्तर पर जांच एवं अनुशंसा के बाद आवेदन जिला खाद्य कार्यालय […]

You May Like

You cannot copy content of this page