CGPSC ने जारी किया मुख्य परीक्षा-2019 का परिणाम, 732 परीक्षार्थियों का इंटरव्यू के लिए चयन,

रायपुरः छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा-2019 का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में पास हुए 732 परीक्षार्थी इंटरव्यू के लिए पास हुए है. इंटरव्यू 2 सितम्बर से शुरू होंगे. परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी जारी किए गए हैं. अब इन 732 लोगों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी. आयोग ने मुख्य परीक्षा में पास हुए लोगों को अगली सूचनाओं के लिए आयोग की वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in/ देखते रहने की सलाह दी है.

दरअसल, राज्य सेवा परीक्षा के लिए नवम्बर-दिसम्बर 2019 में विज्ञापन जारी हुआ था. 18 सेवाओं के लिए 242 पदों पर भर्ती होना है. इसकी प्रारंभिक परीक्षा में 3 हजार 804 लोग पास हुए. अब लिखित परीक्षा के मूल्यांकन के बाद इनमें से 732 लोगों को साक्षात्कार के लिए चिन्हित किया गया है.

जानकारी के अनुसार आयोग साक्षात्कार में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच करेगा. अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार की तारीख से एक दिन पहले सभी शैक्षणिक, अधिवास और आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ आयोग के कार्यालय आना होगा. जिनके दस्तावेजों की जांच नहीं होगी, उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने नहीं दिया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

154 पुलिसकर्मियों का एक थाने से दूसरे थाने में नई पदस्थापना, देखिए पूरी सूची…

कवर्धा. पुलिस विभाग में थोक में तबादला हुआ है. 154 पुलिसकर्मियों का एक थाने से दूसरे थाने में नई पदस्थापना किया गया है. तबादला आदेश जारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. 03 उपनिरीक्षक, 02 सहायक उपनिरीक्षक, 32 प्रधान आरक्षक और 117 आरक्षकों का तबादला सूची जारी किया […]

You May Like

You cannot copy content of this page