Chhattisgarhखास-खबर
CG-जॉब: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में 443 पदों पर निकली है भर्ती… 12 अक्टूबर है अंतिम तारीख…करें आवेदन


रायपुर 27 सितम्बर 2021। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने 443 चिकित्सा अधिकारीपदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है.
शैक्षिक योग्यता (Qualification)
MBBS Degree।
पदों का नाम
पदों की संख्या – 443 पद
चिकित्सा अधिकारी MO
Dates For DHS Job
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 24-09-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 12-10-2021
आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
सिलेक्शन
इस Govt Job में लिखित परीक्षा।
सैलरी कितनी मिलेगी
वेतनमान 56,100 – 1,77,500/- INR रहेगा
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस
Gen/OBC/EWS: 500/- & SC/ST/PWD: 400/
Links of DHS Recruitment
# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें# आवेदन यहाँ करें (Apply Now)Spread the love
https://web.cgstate.gov.in/RMO