CG BREAKING : PM मोदी से मिलकर लौटे पूर्व सीएम रमन सिंह, नक्सलियों की चिट्टी पर कही ये बड़ी बात


रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दिल्ली दौरे से आज शाम को रायपुर वापस लौटे। आते ही एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों से छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर चर्चा की.
वहीँ डॉ रमन सिंह ने नक्सलियों की चिट्ठी को लेकर कहा की बातचीत की पहल किस की ओर से की जा रही है यह महत्वपूर्ण है. क्या पोलित ब्यूरो के सदस्य बातचीत करना चाहते हैं. क्या डिस्ट्रिक्ट कमेटी के सदस्य बातचीत करना चाहते हैं. पहले यह सामने आना चाहिए….
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर देखने मिल रही है। सभी को सावधान रहने की जरूरत है। रायपुर के स्टेडियम में हो रही क्रिकेट में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है, संक्रमण को रोकने के लिए कोई कोशिश नजर नहीं आ रहा है।