CBSE 10th Class Result Live Updates: आज घोषित होने वाले हैं CBSE के 10वीं के रिजल्ट
CBSE 10th Class Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा का परिणाम आज घोषित होने जा रहा है, बोर्ड पहले ही कह चुका है कि वह बुधवार 15 जुलाई को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित करेंगे। नतीजों के लिए छात्रों में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए CBSE आज कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसको फॉलो करके बुधवार को छात्र आसानी से अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। न सिर्फ परिणाम बल्कि CBSE ने छात्रों के लिए प्रमाण पत्र के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए। CBSE ने पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि 15 जुलाई से तक 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे, 12वीं कक्षा का परिणाम 13 जुलाई को घोषित हो चुका है और आज 10वीं का परिणाम आ रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को परिणाम घोषित किए जाने के बारे में जानकारी दी है।