World
Car free Day 2022: एक दिन कार नहीं चलाने से बचा सकते हैं लाखों टन ईंधन, प्रदूषण में आती है भारी कमी

Car free Day 2022: आज दुनियाभर में ‘कार फ्री डे’ मनाया जा रहा है। ‘संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम’ के अुनसार कार फ्री डे को काफी ज्यादा प्रसारित करने की ज़रूरत है। इसके जरिए हम वायु प्रदूषण को कम कर सकते हैं। वायु प्रदूषण आज के समय में पूरे विश्व की सबसे बड़ी समस्या है।