कबीरधाम NSUI के द्वारा पीजी कॉलेज कवर्धा के प्राचार्य को कुलसचिव के नाम विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा

कबीरधाम NSUI के द्वारा पीजी कॉलेज कवर्धा के प्राचार्य को कुलसचिव के नाम विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा
AP न्यूज़: ज्ञापन के मांगो में बताया गया कि पीजी कक्षाओ का पोर्टल पुनः प्रारंभ किया जाए । युजी एवम् पीजी की कक्षाओं की सीट में वृद्धि की जाए। विश्वविद्यालय द्वारा रोके गए परिणाम को जल्द दिया जाए।रुके हुए परिणाम व प्रायोगिक में रुके हुवे परिणामों के लिए पुनः परीक्षा ली जाए। प्राचार्य के द्वारा मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया जिससे छात्र छात्राओं को परेशानी न हो व साल बर्बाद न हो ।आज ज्ञापन देने पूर्व जिला संयोजक बृजेश चन्द्रवंशी , छात्र नेता विवेक जायसवाल , अमन बर्वे , शुभम चन्द्रवंशी ,सुशील साहू, आकाश अहिरवार, रूपेश अहिरवार , उबारन कोशले, देवेन्द्र ठाकुर , देव अहिरवार, मुकेश , एवं समस्त NSUI कार्यकर्ता उपस्थित थे।


