भरी बरसात में सड़क किनारे खोदकर कीचड़ कर दुर्घटना को दिया जा रहा आमंत्रण

कुई-कुकदुर – पंडरिया विकासखंड के कुई से नेऊर बदना प्रधानमंत्री सड़क ग्राम अमेरा में नल-जल का पाईप लाईन बिछाने का काम चल रहा है भरी बरसात में सड़क किनारे जेसीबी से गड्ढा खुदाई कर पाईप डाला जा रहा है। गड्ढे को ठीक ढंग से पाट नहीं रहे हैं मिट्टी सड़क में छुट गया है सफाई नहीं होने से सड़क में कीचड़ से लथपथ हो गया है ऐसे में बाईक सवार, मवेशी,पैदल यात्री,विद्यार्थी सभी गिर रहे हैं फिसल रहे हैं कभी भी कोई अनहोनी होने का खतरा बना हुआ है।पढ़ने वाले स्कूल के बच्चों का भी आना जाना दिन भर लगा रहता है। गड्ढा खोदकर उसे अच्छे से पाटा नहीं जा रहा है।काम पूरी लापरवाही पूर्वक कर रहे हैं कुछ लोग फिसलकर गिर चुके हैं चोंट भी आया है।आसपास के ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से काम सही ढंग से करवाने की अपील की है कि सड़क के मिट्टी कीचड़ को सफाई से काम करे सड़क को साफ सुथरा कर के देवें ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।


