Chhattisgarhखास-खबर

CG में सरकारी नौकरी का बंपर ऐलान- बिग ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री ने 6740 पदों पर नयी नियुक्तियों की घोषणा की ….MA और BA के पढ़ाई को लेकर भी CM भूपेश का बड़ा ऐलान… पढ़िये ये ब्रेकिंग हाईलाइट्स

रायपुर 15 अगस्त 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नयी भर्तियों का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कॉलेजों, पुलिस विभाग और बिजली कंपनियों में होने वाली नयी भर्तियों को लेकर बड़ी घोषणाएं की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया कि बस्तर फाइटर्स बटालियन के लिए 2800 नये पदों पर भर्तियां होगी। वहीं कालेजों में 1440 पदों पर और बिजली विभाग में 2500 पदों पर भर्तियों की घोॆषणा की गयी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छात्रों को बड़ी सौगात देते हुए  स्नातक (BA) और स्नाकोत्तर (MA) पाठ्यक्रमों के लिए आयु सीमा के बंधन को समाप्त करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि …

”प्रचलित व्यवस्था के अनुसार प्रदेश के महाविद्यालयों में, स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयु-सीमा का बंधन है। आज मैं उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ने वाले युवाओं के हित में आयु-सीमा के इस बंधन को समाप्त करने की घोषणा करता हूं”

कालेजों-विश्वविद्यालयों में 1440 भर्तियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों का अभाव दूर करने के लिए भी ठोस प्रयास किए हैं, जिसके रास्ते में आई बाधाओं को दूर करते हुए शासकीय स्कूलों में 14 हजार 580 शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र देने का काम पूरा किया जा रहा है। वहीं महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, क्रीड़ा अधिकारी आदि के 1 हजार 440 पदों पर भी नियुक्ति देने का काम शीघ्र पूरा होगा। इस तरह हम शिक्षा जगत को अनिश्चय तथा आशंकाओं से मुक्ति दिलाते हुए प्रदेश में उद्देश्यपरक सार्थक शिक्षा का वातावरण बना रहे हैं।

बिजली विभाग में 2500 पदों पर विज्ञापन

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली कंपनियों में विभिन्न पदों पर 2 हजार 500 से अधिक कर्मियों की भर्ती की जा रही है, जिसमें जूनियर इंजीनियर से लेकर मैदानी स्तर पर काम करने वाले लाइन अटेंडेंट के पद शामिल हैं, छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद बिजली कंपनी में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नियमित भर्ती हो रही है, जिनमें छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को नियुक्ति दी जाएगी। इसमें से 1 हजार 500 लाइन अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं। शेष पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है, शीघ्र ही उसके लिए भी विज्ञापन जारी किए जाएंगे।

पुलिस विभाग में 2800 भर्तियां

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि ‘बस्तर फाइटर्स’ बटालियन के तहत 2 हजार 800 नए पदों पर भर्ती की जाएगी। नक्सल प्रभावित जिलों में 63 सुदृढ़ पुलिस थाना भवनों का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस बल के आधुनिकीकरण के लिए कार्ययोजना मंजूर की गई है। ‘डायल 112’ सेवा की उपयोगिता को देखते हुए इसका विस्तार अब पूरे प्रदेश में किया जाएगा। पुलिस बल को तनाव मुक्त रखने और जन-सरोकारों के लिए अधिक जागरूक करने हेतु कई कदम उठाए गए हैं जैसे-संकट निधि, स्पंदन, शहीद सम्मान निधि, मेरिट स्कॉलरशिप, थानों में संवेदना कक्ष, बाल मित्र कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, राज्य साइबर थाना आदि। इस प्रकार हम पुलिस बल को नए तरीके से सजग और सुसज्जित कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page