World
‘वेतन विवाद’ को लेकर मिनी लॉकडाउन में डूबा ब्रिटेन! इतने मिलियन कर्मचारी हड़ताल पर, लाखों ने किया वॉकआउट

वेतन को लेकर ब्रिटेन में पिछली गर्मियों से हड़तालों का दौर चल रहा है। 14 रेल ऑपरेटरों के नेशनल यूनियन ऑफ रेल, मैरीटाइम एंड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (आरएमटी) के ट्रेन ड्राइवरों के भी शुक्रवार को वेतन और शर्तों को लेकर हड़ताल करने की उम्मीद है।