Chhattisgarhखास-खबर
BREAKING: सहायक शिक्षक सीएम हाउस घेराव के लिए निकले, सप्रे स्कूल के पास बैरिकेट लगाकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका


रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने प्रदेश सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है। बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकले है। सप्रे स्कूल के पास बैरिकेट लगाकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया है।

सहायक शिक्षकों ने सड़क पर ही धरने पर बैठ गए है और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सहायक शिक्षक की मुख्य मांगें वेतन विसंगति, क्रमोन्नति और पदोन्नति की है। फेडरेशन ने सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया है।
