कवर्धा: रोक के बाद भी बोर खनन.. रोक सिर्फ दिखावा.. जनता से मोटी रकम वसूली.. पानी के बून्द बून्द के लिए तरस रहे जनता

कवर्धा: रोक के बाद भी बोर खनन.. रोक सिर्फ दिखावा.. जनता से मोटी रकम वसूली.. पानी के बून्द बून्द के लिए तरस रहे जनता
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : बोर खनन पर प्रतिबंध है. लेकिन बोर खनन प्रतिबंध दिखाई नहीं दे रहे हैं. माना की प्रमिशन लेकर बोर खनन करवाना जा सकता है.
जानकारी के अनुसार जिले में प्रतिदिन 10 से 15 बोर खनन किया जा रहा है,अधिकतर बोर खनन पर कोई परमिशन नहीं होता. और अधिकारियों के साथ मिलीभगत मे कार्य सम्पन्न हो रहे है.
कुछ पर उचित कार्यवाही – आपको बता दे की बोर खनन करते हुए कुछ ही गाड़ियों को जप्त किया गया था. लेकिन उसको कुछ समय बाद छोड़ दिया जाता है. जब गाड़ी जब्त हो जाता है तो उसको छोड़ना नहीं चहिये और उचित कार्यवाही होना चहिये.
किसानों से मोटी रकम वसूली: जानकारी के अनुसार बोर खनन में किसानो से मोटी रकम वसूल कर रहे हैं. जिसमे 10 से 15 हजार एक्स्ट्रा पैसा लेकर बिना परमिशन का बोर खनन किया जाता
किसानों को समस्या : बोर खनन प्रतिबंध करने से किसानों को अधिक समस्या का समना करना पड़ रहा है, किसान अन्य कार्य के लिए सरकारी कार्यालय की चक्कर लगाते लगते हैं,और अब परमिशन के चक्कर मे घूमता है.
सरकार से गुजारिश : जनता सरकार से गुजारिश करती है कि बोर खनन पर रोक ना लगाए.जनता पानी के बून्द बून्द के लिए तरश रहे है और बोर खनन पर रोक लगा देने से और समस्या बढ़ गई है.