ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
जनपद सदस्य निधि से कराया बोर खनन

कुकदुर – जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3 कृष्णा पुसाम ने अपने निधि का उपयोग करते हुए उप तहसील कार्यालय कुकदुर के सामने बोर खनन कराया।किसान अपने काम को लेकर तहसील कार्यालय पंहुचते है गर्मी में पानी पीने के लिये भटकना पड़ता है अब किसानों को राहत मिलेगा । इसी तरह 3 और बोर खनन कराया गया जिसमे तहसील कार्यालय पोलमी (भंगीटोला), पोलमी गौठान के पास , पुटपुटा में भी जहां बहुप्रतीक्षित मांग के अनुसार कराया गया ।इस अवसर पर सरपंच जन प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

