कवर्धा/बोड़ला :- अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बोड़ला पुलिस की एक और सफल कार्यवाही : 2 क्विंटल 610 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को बोड़ला पुलिस ने किया गिरफ्तार
बोड़ला। बोड़ला पुलिस ने राजस्थान के दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. लगातार गांजा कवर्धा में पकड़े जाने के कारण तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए नये-नये तरकीब अपना रहे हैं. ताजा मामला शनिवार को समाने आया है. जिसमें ट्रैक्टर में मजदूरों की तरह गांजा की तस्करी करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्कर रायपुर की ओर से जबलपुर की ओर मजदूर बनकर ट्रैक्टर में छुपाकर 2 क्विंटल गांजा लेकर कवर्धा जिले को पार करने कि कोशिश कर रहे थे. लेकिन पुलिस को गांजा तस्करी की भनक लग गई.
नाकेबंदी कर पुलिस ने किया गांजा जब्त: जिसके बाद बोड़ला पुलिस ने भोरमदेव चौराहे के पास नाकेबंदी कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया. वाहन मे सवार दो व्यक्तियों को हिरासत मे लेकर वाहन की चेकिंग करने पर ट्रैक्टर की ट्रॉली में गुप्त चैम्बर बनाकर गांजा रखा गया था. पुलिस ने मिस्त्री बुलाकर ट्राली के चैम्बर को खोलवाया तो गुप्त चैम्बर के अंदर 20 लाख रूपये कीमत का 2 क्विंटल 610 ग्राम गांजा रखा था, जिसे जब्त कर लिया गया. दोनों आरोपी सुधाकर और राजकुमार अहिर जखराना गांव जिला अलवार राजस्थान के रहने वाले थे. जो कि ओडिशा से गांजा को राजस्थान ले जा रहे थे. वहां से अलग- अलग जगहों में उसे खपाने की योजना थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें बोड़ला में ही गिरफ्तार कर लिया.
उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रमाकांत तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना बोड़ला के सहायक उप निरीक्षक गोविंद चंद्रवंसी सम्पूर्ण थाना स्टाप, व डायल 112 के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।