बोड़ला पुलिस ने गांजा तस्करी करते दो आरोपी को किया गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बोड़ला पुलिस की सफल कार्यवाही : 14.250 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को बोड़ला पुलिस ने किया गिरफ्तार

बोड़ला। जिले के बोड़ला थाना में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को पकड़ा है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके कब्जे से 14.250 किलो गांजा जब्त की गई है, जिसकी कीमत 1 लाख 42 हजार 500 रुपए है।
बोड़ला थाना प्रभारी निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन, मादक पदार्थ गांजा तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को थाना बोडला टीम द्वारा सघन वाहन की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान पोड़ी की ओर से एक हिरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल UP 14 EF 8538 को चेक करने पर काले रंग के बैग एवं मोटर साकयल के डिक्की मे रखे मादक पदार्थ गांजा कुल जुमला वजन 14.250 किलोग्राम जिसकी बाजार में कीमत 1,42500 रूपए ,एक विवो कम्पनी का टच मोबाईल कीमती 10000 रूपये एवं परिवहन करते ले जाते काले रंग का मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स UP 14 EF 8538 किमती करीब 40000 रूपये कुल जुमला किमती 1,92500 रूपये को आरोपी चालक हरकेश उर्फ हरिकेश चौधरी उम्र 18 साल ,राजकुमार चौधरी पिता राजसिंह चौधरी उम्र 19 साल दोनो साकिनान ग्राम जट्टारी थाना टप्पल तहसील खैर जिला अलीगढ उत्तरप्रदेश के कब्जे से जप्त किया गया है।
जिस पर थाना बोड़ला मे अपराध क्रमाक 197/22 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र ,उपनिरीक्षक रामकिशन मरकाम, सउनि गोंविद चन्द्रवंशी ,प्रधान आर.राबेन सेन, पेखेन्द्र जांगडे, आरक्षक नन्हे नेताम, संतोष कुमार,संजीव वैष्णव, रतिराम यादव का महत्वपुर्ण योगदान रहा।