ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा:- होम थियेटर विस्फोट में घायल हुए मरीजो एवं परिजनों से मिले NSUI अध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी,साथियो के साथ किया गया रक्तदान।

होम थियेटर विस्फोट में घायल हुए मरीजो एवं परिजनों से मिले NSUI अध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी,साथियो के साथ किया गया रक्तदान।

कवर्धा के चमारी गांव में हुए विस्फोट में घायल हुए मरीजो एवं परिजनों से NSUI जिलाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने भेट कर हाल जाना एवं घायल मरीज शिवकुमार मेरावी के ऑपरेशन के लिए रक्तदान कराया एवं परिजनों की हर परिस्थिति में सहयोग एवं साथ खड़े होने का आश्वासन दिया।
NSUI जिलाध्यक्ष शितेश चन्द्रवंशी ,वैष्णवाचार्य सुरेंद्र वैष्णव जी एवं सोहेल खान ने घायल मरीज शिवकुमार मेरावी के लिए रक्तदान किया।