ChhattisgarhKabirdham

कवर्धा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरी राम साहू के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय हल्ला बोलो कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कवर्धा। रविवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा. मोहन मरकाम के आदेशानुसार , मा. कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर जी , प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी श्री थानेश्वर पाटिला जी व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कबीरधाम नीलकंठ चंद्रवंशी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा के अध्यक्ष श्री होरी राम साहू जी के नेतृत्व में आज ग्राम रवेली में ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय हल्ला बोलो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे अध्यक्ष होरी राम साहू ने संबोधित करते हुवे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा की सरकार ने खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल, दूध जैसी रोजमर्रा के खाद्य पदार्थो का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया है। होरी राम साहू जी ने केंद्र के भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुवे कहा कि केंद्र सरकार की मंशा गरीब जनता के मुंह से निवाला छीनने की है न कि उनका पेट भरने की। कांग्रेस पार्टी खाद्य पदार्थो पर लगाए जीएसटी का विरोध करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि तत्काल महंगाई को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए।

कई ऐसी जीचें हैं जो पिछले छह महीने में ही काफ़ी ज़्यादा महंगी हो गई हैं। वनस्पति तेल छह महीने पहले जहाँ 137 रुपये में मिलता था उसकी कीमत अब 159 रुपये हो गई है। इसी तरह छह महीने पहले 145 रुपये मिलने वाला सोया तेल अब 162 रुपये का हो गया है।

होरी राम साहू जी ने केंद्र के भाजपा सरकार की कड़ी निंदा करते हुवे कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार की तीखी आलोचना होती रही है। मोदी सरकार ने हाल ही में संसद में खुद माना है कि पिछले आठ साल में 22 करोड़ आवेदन आए थे इनमें से 7.22 लाख लोगों को नौकरियाँ दी गई हैं। यानी हर साल 1 लाख से भी कम औसत रूप से क़रीब 90 हज़ार नौकरियाँ दी गई हैं। तो बाक़ी के करोड़ों लोग क्या कर रहे हैं? क्या वे बेरोजगार हैं? इसका जवाब तो नहीं दिया गया है, लेकिन बेरोजगारी बढ़ने की ख़बरें जब तब आती रही हैं। नौकरियाँ देने का ऐसा रिकॉर्ड रखने वाली मोदी सरकार ने पिछले महीने ही फिर से वादा किया है कि 2024 तक यानी क़रीब डेढ़ साल में अगले लोकसभा चुनाव तक 10 लाख नौकरियाँ दी जाएंगी। यह कैसे होगा? 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तब हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा किया गया था। जो काम सरकार आठ साल में भी नहीं कर पाई वो डेढ़ साल में कैसे कर पाएगी?

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री महेन्द्र साहू जी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी , सत्येन्द्र वर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी , पञ्चु कोसरिया सचिव जिला कांग्रेस कमेटी , विनोद चंद्रवंशी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, लेखा राजपूत अध्यक्ष जिलाचिकित्सा प्रकोष्ठ , मणिकांत त्रिपाठी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , कपील श्रीवास महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सुखदेव चंद्रवंशी संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी , जितेंद्र मानिकपुरी सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, अभय गंधर्व मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, किरण शर्मा जिला अध्यक्ष जन समस्या निवारण , अशोक चंद्रवंशी वरिष्ठ कार्यकर्ता , कुलेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य संजय चंद्रवंशी सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , मनोज चंद्रवंशी उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , पूनाराम साहू , जीवनलाल धुर्वे , अरुण वर्मा , अजय वर्मा , परमेश्वर वर्मा , प्रदीप चंद्रवंशी , रघुनाथ चंद्रवंशी , दीपचंद चंद्रवंशी , रामू चंद्रवंशी , मन्नू चंद्रवंशी , आगी राम साहू , हरिराम साहू , मनोज गेंद्रे , सेवालाल यादव , दशरथ, सुलोचना प्रशाद साहू , राम किशुन , गणेश राम , राम सहारा , गणेश चंद्रवंशी , भानू कोशले , बिहारी चंद्रवंशी , कृष्णा बंजारे , चंद्रभाग भास्कर , लुकराम चंद्रवंशी , कुमार दास, सुखदेव चंद्रवंशी इंद्रादास, शेखर चंद्रवंशी ,घनश्याम चंद्रवंशी, हेमलाल , खेदुराम , सुरेश सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page