विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार डड़सेना ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया ध्वजारोहण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
छुईखदान – विकासखंड समस्त वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं
खैरागढ़ 15 अगस्त 2025// स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार डड़सेना ने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर समस्त जनता और शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के पश्चात् परिसर में पूज्यनीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार डड़सेना द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।इस अवसर पर कार्यालय के समस्त स्टाफ पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रूप से BRC दुष्यंत शर्मा, लेखापाल रामकुमार वैष्णव, दीपक तिवारी, वरुण चंद्राकर पंकज कौशल, देवेंद्र चंदेल मघेश पंसारी, श्रीमती सीमा शर्मा, भुवन साहू, सागर, सुरेंद्र प्रीतम, लिकेश्वर आदि सभी उपस्थित रहे।



