आवासीय पट्टा एवं आवास कार्य आदेश प्रदान करने हेतु भाजयुमो पांडातराई मोहगांव मंडल ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आवासीय पट्टा एवं आवास कार्य आदेश प्रदान करने हेतु भाजयुमो पांडातराई मोहगांव मंडल ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पांडातराई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पीयूष सिंह ठाकुर के निर्देश अनुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पांडातराई मोहगांव जिला कबीरधाम अनुविभागीय अधिकारी को आवासीय पट्टा एवं आवास कार्य आदेश प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
भाजुयमो मण्डल अध्यक्ष अमित चन्द्रवंशी ने बताया कि नगर पंचायत पांडातराई के लगभग 400 हितग्राहियों को आवास कार्य आदेश दिया जाना है जो कि पिछले 6 माह से हितग्राहियों के द्वारा नगर पंचायत पांडातराई का चक्कर लगा रहे है फिर भी उन्हें आवास निर्माण के लिए कार्य आदेश नही दिया जा रहा है एवं नगर में गरीब परिवार 20 से 25 वर्ष पूर्व निवास कर रहे है किंतु अभी तक उनको निवास का पट्टा प्राप्त नही हुआ है यही विषय को ले कर आज ज्ञापन सौंपा और तीन दिवस के भीतर यदि इन परिवर का समस्या निराकरण नही हुआ तो उग्र आंदोलन करने का चेतावनी भी दिया गया।
उक्त ज्ञापन सौंपते वक्त प्रमुख रूप से जिला मंत्री सचिन गुप्ता, भाजुयमो मण्डल अध्यक्ष अमित चन्द्रवंशी, कोषाध्यक्ष अमित, चन्द्रवंशी, सागर लहँगीर , दुर्गेश यादव, उपस्थित रहे।