ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
नमो मतदाता सम्मेलन हेतु कुई-कुकदुर कालेज में नवमतदाताओं से मिला भाजयुमो

कुई-कुकदुर- आगामी 25 जनवरी को देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के पांच हजार अलग-अलग स्थानों में लगभग पचास लाख नवमतदाताओ से वर्चुअल बैठक करके संवाद करेंगे ,जिसके तहत 25 जनवरी को देशभर में होने वाली नमो मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम के फर्स्ट टाइम वोटरों से मिलकर भाजयुमो कुई कुकदुर मंडल के द्वारा कुई कुकदुर कालेज में पहुंचकर नवमतदाताओ से ,नमो मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन करके अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भाजयुमो द्वारा किया गया। जिसमें प्रमुख रूप भाजयुमो के अध्यक्ष दशरथ कुंभकार, उपाध्यक्ष यशवंत श्रीवास , महामंत्री राकेश पन्द्राम ,सुरज कोठारी,नगर मंत्री तुलसी यादव,रहिस यादव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
