आवासीय पट्टा और आवास के कार्यादेश को लेकर भाजयुमो ने किया उग्र आंदोलन
पांडातराई। नगर पंचायत पांडातराई में भाजयुमो और नगरवासी ने नगर पंचायत का उग्र घेराव किया भाजयुमो जिला अध्यक्ष पियूष ठाकुर ने बताया कि प्रदेशमें कांग्रेस सरकार ने अपनी घोषणा पत्र में ये वादा किया था जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तब गरीबों को आवासीय पट्टा दिया जाएगा लेकिन आज कांग्रेस सरकार को 4 साल पूरा होने को है लेकिन अभी तक किसी गरीब को अभी तक पट्टा नहीं दिया गया है आज कांग्रेस सरकार अनेकों वादा करके सत्ता में आई है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक किसी वादा को पूरा नई किया गया।
जिला उपाध्यक्ष तुकेश चंद्रवंशी ने बताया कि आज आवास में कार्य आदेश देने से पहले 5300 का राशिद काट रहे है जिसका कोई प्रावधान नई है और गरीबों को कार्य आदेश लेने के लिए महीनो महीनो चक्कर काटना पड़ रहा है मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा और अध्यक्ष के द्वारा लगातार लोगो को घुमाया जा रहा है।
भाजयुमो जिला मंत्री सचिन गुप्ता ने बताया कि आज नगर के गरीब लोग बहुत परेशान है आज गरीब लोगो के साथ भेद भाव हो रहा है नगर पंचायत में भाई भतीजावाद चल रहा है आज आज गरीबों को बरसात के पानी आज उनके घरों में घुस रहा है उनका नाम लिस्ट में आने के बाद भी उनको कार्य आदेश नहीं दिया जा रहा है।
मंडल अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी ने बताया कि आज नगर के समस्या को लेकर भाजयुमो ने उग्र आंदोलन किया जिसमे नगर की समस्या को लेकर भारी मात्रा में नगरवासी माता बहने और बड़ी मात्रा में नगरवासी शामिल हुए आंदोलन के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहे आंदोलन के चलते पंडरिया तहसीलदार प्रकाश यादव आए आवास के पट्टा को एक महीने में और आवास के कार्य आदेश देने को एक सप्ताह में देने का आश्वासन दिया जिसके बाद तहसीलदार को महिलाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा महिलाए काफी आक्रोशित हो गए थे तहसीलदार के और मुख्य नगरपालिका अधिकारी के आश्वाशन के बाद भाजयुमो और नगर वाशी ने अगर मांगे पूरी नहीं होता है तो पुनः उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए अपना आंदोलन समाप्त किया।
इस आंदोलन में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष पियूष सिंह जिला उपाध्यक्ष तुकेश चंद्रवंशी जिला मंत्री सचिन गुप्ता अरविंद वर्मा सौरभ सिंह अजय ठाकुर भाजपा मण्डल प्रभारी शिवनाथ वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर चंद्रवंशी महामंत्री बीरबल साहू मंडल अध्यक्ष अमित चन्द्रवँशी भुनेश्वर जयसवाल दुजराम उमेश सूरज कैलास विद्यानंद हरीश हेमचंद कपिल दानेश्वर कमलेश मिथुन घनस्याम सेन धनराज विद्यानंद सुदर्शन भागीरथी मोहित रज्जू राजकुमार दुर्गेश सुखदेव मांचनद फूलचंद विश्वनाथ बिनु कोमल सुखचैन अमित रॉकी कैलाश भारत संतराम दसरथ बिल्लू दसरू रमेश दुर्गा कुटेला गेंदाबाई जोराबाई जुमरतन बी राधा नट चंदा नट रामबती नट कैलाश नट सहोदरा नट सत्या नट सज्जो नट बिंदु नट भारी मात्रा में महिला पुरुष उपस्थित रहे