भाजपा साल्हेवारा मण्डल ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस।

Ap न्यूज़ प्रतिनिधि छमित जंघेल
छुईखदान: भाजपा साल्हेवारा मण्डल ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस ।
भारतीय जनता पार्टी साल्हेवारा मण्डल ने विश्व के सबसे प्रभावशाली लोकप्रिय नेता एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन मनाया। मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत मोदी जी के महत्वकांक्षी योजना उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 52 परिवार के महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया गया। साल्हेवारा स्कूल में बच्चों को मास्क एवं पोषक आहार वितरित किया गया, साथ ही साल्हेवारा एवं पैलीमेटा क्षेत्र में कोरोना से बचाव हेतु कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
एवं नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नगर बधाई रैली निकाली गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से साल्हेवारा मण्डल अध्यक्ष निजाम सिंह मण्डावी, महामंत्री पारासर ठाकरे, युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुज साहू, भाजपा कोषाध्यक्ष संतोष ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष विष्णु ठाकरे, किसान मोर्चा महामंत्री देवलाल साहू, जिला कार्यसमिति सदस्य महेंद्र यादव, श्रीमती संतोष शर्मा, युवा मोर्चा के महामंत्री द्वय रविशंकर मरकाम, छमित जंघेल, प्रवक्ता उमेश मरकाम, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष डॉ. डेरालाल मशखरे, मण्डल मंत्री प्रहलाद मरकाम, युवा मोर्चा के जिला सदस्य जॉनी मशखरे, युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष भुनेश्वर सेन, नोहर सोनवानी, राधे बिसेन, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, मंत्री सुरेश पटेल, बलकरण जंघेल, सुरेश पटेल, शोसल मीडिया प्रभारी पंकज मशखरे, दुलार जंघेल, प्रकाश वैष्णव, पवन रजक, आकाश जायसवाल, धनराज पटेल, विशाल मानिकपुरी गौतम मशखरे, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।