Chhattisgarhखास-खबर
बड़ी खबर : रायपुर पुलिस को मिली ऑनलाइन चाकू मंगाने वाले 800 व्यक्तियों की सूची, ASP ने घर-घर जाकर थाना प्रभारियों को तस्दीक करने के दिए आदेश


रायपुर,18 मार्च 2021। राजधानी रायपुर में लगातार हो रही चाकुबाजी की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस ने चाकू तसदिकी अभियान शुरू किया है।
आपको बता दे कि रायपुर पुलिस को जनवरी 2021 से अब तक ऑनलाइन चाकू मंगवाने वाले 800 लोगो की सूची प्राप्त हुई है जिसके बाद अब पुलिस टी प्रत्येक सूचीबद्ध लोगो के घर घर जाकर चाकू मंगवाने की तस्दीक करेगी। साथ ही सब्जी काटने के लिए चाकू मंगवाने वालो से पुलिस शपथ पत्र लिखवाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने ने सभी थाना प्रभारियों की बैठक बुलाकर उक्त निर्देश दिए है।