कुई-कुकदुर- आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकदूर में सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा नवमीं के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।छात्राओं को दूर से आना जाना पड़ता है सायकल मिलने पर उनके आने जाने में सुविधा होगी सायकल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर जिला सदस्य श्रीमती सुमिर पुसाम,जनपद सदस्य कृष्णा पुसाम, जनभागीदारी अध्यक्ष कृष्णा कुंभकार, संजय जैन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, दीपक सलुजा जनभागीदारी अध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय,बसंत बाटिया,संतोष श्रीवासमहामंत्री,आशाराम शिव,अमित डड़सेना सरपंच, प्राचार्य, दुर्गाचरण पांडेय वरिष्ठ शिक्षक सहित अन्य शिक्षकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
SP त्रिलोक बंसल के निर्देशन में 24 घंटे के भीतर खैरागढ़ में हुए चाकू से मारपीट घटना में मिली बड़ी सफलता।
Thu Aug 29 , 2024