भीखम शर्मा बने जिला खनिज संस्थान न्यास के सदस्य

भीखम शर्मा बने जिला खनिज संस्थान न्यास के सदस्य
कवर्धा – मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिला खनिज संस्थान न्यास समिति के सदस्य के रूप में पंडरिया नगर के भीखम शर्मा को सदस्य के रूप में नामांकित कर स्थान दिया। मंत्री मो. अकबर के इस निर्णय की सब तरफ से प्रशंसा हो रही है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता गौतम शर्मा
पद, प्रतिष्ठा की दौड़ से बाहर रहकर उचित मंचो में हमेशा कांग्रेस के विचारधारा को बढ़ाने और राज्य सरकार के कार्यों को सोशल मिडिया में लगातार प्रचारित करते रहे। बहुत ही विनम्र शालीन और कुशलव्यवहार कुशल रहे हैं मजबुती से अपनी बात कहने वाले और क्षेत्र में सटीक पकड़ रखते है उनके छोटे भाई भीखम शर्मा की नियुक्ति से एक बात और स्पष्ट हो गई की पद के लिए आगे पीछे भागने वालों को पद नहीं देकर कर्मठ कार्यकर्ताओं को बल मिलता है और पार्टी में ईमानदारी से काम करने वालों को कम किया जाता है। भीखम शर्मा को जिला खनिज संस्थान न्यास समिति का सदस्य बनाया गया है।महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए छग राज्य अनुसुचित जाति प्राधिकरण के सदस्य दिनेश कोसरिया ने कहा कि भीखम शर्मा की नियुक्ति पर उन्हें बधाई साथ ही उन्हें इस पद योग्य के समझने के लिए और एक समान्य कार्यकर्ता को महत्वपूर्ण पद देने के लिए मंत्री मोहम्मद अकबर एवं जिला कांग्रेस कमेटी का आभार साथ ही शर्मा अपने दायित्व का पालन पूरी सक्रियता से करेंगे यही कामना है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी पंडरिया के अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने भीखम शर्मा के नियुक्ति पर कहा की कांग्रेस ही वह पार्टी है जो अपने जमीन से जुड़े साधारण पृष्ठभूमि के कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर उनके योग्यता अनुसार पद उनके मांग किये बगैर देकर सम्मानित करती रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गौतम शर्मा ने नियुक्ति पर मंत्री मोहम्मद अकबर एवं कांग्रेस के नेताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक अंतिम पंक्ति के विकास, सम्मान, स्वभिमान की लड़ाई लड़ते हुए आरही है पार्टी ने कभी जाति, धर्म, भाषा, समाज के आधार पर ना राजनीति की और ना को उस आधार पर कभी पद चाटे पार्टी में कभी कुछ मांगना नहीं पता जो योग्य है, ईमानदार है, पार्टी के प्रति वफादार है, पार्टी में सक्रिय है उन्हें बगैर मांगे उनकी योग्यता अनुरूप पद मिल जाता है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण मेरे स्वयं की इतने महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति से मिल जाता है। पार्टी ने मेरे कार्य और योग्यता से बढ़कर इतना कुछ दिया है जिसके लिए आभार और धन्यवाद जैसे शब्द बहुत छोटे पड़ जायेंगे मैं एक ही बात कह सकता है की जीवन भर कांग्रेस की सेवाकर राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान दे सके भीखम शर्मा की नियुक्ति पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राधेलाल भास्कर,मनीष शर्मा, रामकुमार सिंह ठाकुर पारस बंगाली अजय जयसवाल राम गोपाल जयसवाल सतीश सोनी अंबिकेश सोनी वैभव ठाकुर सहित कांग्रेस जनों एवं आम नागरिकों ने बधाई दी।