दिवाली मनाने के साथ ही किसान भाई अब तेजी से अपने कृषि कार्य मे जुट चुके है,और चारो ओर कृषि कार्य अपने चरम पर है।किसान धान की कटाई,मिसाई एवं अगले फसल की तैयारी में पूरी तरह व्यस्त है।इसी बीच भारतीय किसान संघ ब्लॉक इकाई स/लोहारा के द्वारा किसानों की अग्रिम समस्या जैसे 1 दिसंबर से शुरू होनेवाली धान खरीदी में लगने वाला बारदाना की व्यवस्था ,बिजली कटौती एवं भारी भरकम बिल और लोहारा क्षेत्र के किसानों का अब तक की सबसे बड़ी और आवश्यक मांग सुतियापाठ नहर विस्तार पर सरकार की चुप्पी इत्यादि विषयो को ध्यान में रख कर एक बड़ा किसान सम्मेलन का आयोजन दिन रविवार 21/11/2021 को ग्राम नवघटा में किया जा रहा है।इस सम्मेलन में जिलेभर के किसान भाइयों को आमंत्रित किया गया है।जिसमे किसान भाइयों से सलाह मशवरा कर आगामी रणनीति की चर्चा की जाएगी।इसी आधार पर संभवतः दिसंबर में भारतीय किसान संघ के द्वारा एक बड़ा आंदोलन किये जाने की भी संभावना है।
*गोपाष्टमी एवं दीवाली मिलन समारोह।*
ग्राम नवघटा में होने वाले किसान सम्मेलन में भारतीय किसान संघ द्वारा मनाये जाने वाले चार प्रमुख पर्व में से एक महत्त्वपूर्ण पर्व गोपाष्टमी भी मनाया जाएगा।जिसके साथ साथ कार्यकर्ताओ द्वारा दीवाली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया है।गोपाष्टमी पर्व के तहत गोमाता पूजन एवं गो पालको का सम्मान कर रैली के माध्यम से ग्रामभ्रमण भी किया जाएगा।जिसके लिए ग्रामवासियो के द्वारा समस्त कृषक समाज को आमंत्रित किया गया है।
*नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान।*
16 नवंबर 2021 को राजधानी रायपुर में भारतीय किसान संघ का 8वा प्रदेश अधिवेशन सम्पन्न हुआ।जिसमे श्री सुरेश चन्द्रवंशी जी को लगातार तीसरी बार निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री नवीन शेष जी को प्रदेश महामंत्री चुना गया।प्रदेश की तरह ही राज्य के सभी जिले और ब्लॉक में संघ का नए पदाधिकारियो का निर्वाचन हो चुका है।नवघटा में होने वाले किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्रवंशी के उपस्थिति में नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का सम्मान किया जाएगा और साथ ही साथ लोहारा ब्लॉक इकाई के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पर्यावरण प्रमुख़ श्री डामन लाल देवहारे जी जिनका पिछले दिनों आकश्मिक स्वर्गवाश हो गया था उन्हें संघ की ओर से श्रद्धांजलि अर्पण किया जाएगा।