ChhattisgarhKabirdham
भारतीय जनता पार्टी द्वारा वनांचल क्षेत्र कुई कुकदुर मंडल के ग्रामों में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया


पंडरिया:- जिला भाजपा संगठन कबीरधाम के आह्वान पर वनांचल क्षेत्र कुई कुकदुर भाजपा मंडल के ग्राम पोलमी के दो अलग अलग ( बैगा आवास पारा पोलमी बांझी आमा पारा पोलमी ) टोलों पर लाभार्थी सम्मेलन कराया गया और जिसमें कुई कुकदुर मंडल प्रभारी रितेश सिंह ठाकुर ने मोदी जी द्वारा किए जा रहे है विकास कार्यों को विस्तार से बताया जिसमें बुथ अध्यक्ष भी शामिल हुए इस इस लाभार्थी सम्मेलन में विशेष रूप से कुई कुकदुर मंडल प्रभारी रितेश सिंह ठाकुर युवा मोर्चा के महामंत्री राकेश पंद्राम
श्री रामजी ,परसराम, गौतूसिंह,विश्राम,मोहित राम,बबलूराम, पंडरू, प्रेमसिंह,बृजलाल,महेश राम, जगत राम गंगा राम नायक, ओमप्रकाश, संतराम एवम अन्य लाभार्थी उपस्थित रहे।