भरत,विधि ने राष्ट्रीय सेमिनार में प्रस्तुत किया अपना नवाचार

भरत,विधि ने राष्ट्रीय सेमिनार में प्रस्तुत किया अपना नवाचार
“सामुदायिक सहभागिता से स्कूल में निखार आएंगे शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी”

पंडरिया : स्कूल लीडरशीप बेस्ट प्रेक्टिसेस की प्रस्तुति का दो दिवसीय सेमीनार ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवम् ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा रायपुर में एस सी ई आर टी रायपुर द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के शिक्षकों का चयन किया गया जो अपने विद्यालयों में विभिन्न नवाचार करते हुऐ बच्चो की शैक्षिक गुणवत्ता सुधार पर कार्य कर रहे हैं। जिसमें शिक्षक भरत कुमार डोरे सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा, विकास खंड पंडरिया और शिक्षिका विधि तिवारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अगरीकला विकासखंड कवर्धा इन दो शिक्षकों का चयन हुआ जिसमें इन दोनों शिक्षकों ने बहुत ही बखूबी जिम्मेदारी निभाई।

शिक्षक भरत कुमार डोरे ने भी सामुदायिक सहभागिता से अपने स्कूल में किस तरह सफलतापूर्वक परिवर्तन लाया, राष्ट्रीय सेमीनार में शिक्षक के द्वारा जमीनी स्तर पर किए गए कार्य का रिचर्स पेपर तैयार कर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया। जिसकी सराहना करते हुए स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने कहा सामुदायिक सहभागिता से स्कूल में निखार आएंगे हम सभी को समुदाय के साथ जुड़कर कार्य करना चाहिए।
शिक्षिका विधि तिवारी ने एक नए नवाचार शुरू करके मिड ब्रेन एक्टिवेशन का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। जिसकी तारीफ डॉक्टर साबदा आफजार (एन सी एस एल) न्यू दिल्ली एवम् डिप्टी डायरेक्टर एससीईआरटी डॉक्टर कामायनी कश्यप ने किया।
इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के साथ बिहार, झारखण्ड के शिक्षकों ने अपनी प्रस्तुति दी ।
शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, एस सी ई आर टी के संचालक राजेंद्र कटारा, झारखंड से डी एन सिंह, एम पी से उस्मान सर साबदा आफजार दिल्ली से, उप संचालक डॉ. कामायनी कश्यप, वाइस चांसलर पीयूष कांत पांडे, अल्का सचिव संस्कृत विद्या मंडल,कार्यक्रम समन्वयक डी दर्शन छत्तीसगढ़ प्रभारी आलोक शर्मा सभी ने सेमीनार की सम्बोधित किया।
राष्ट्रीय विद्यालय नेतृत्व केंद्र नई दिल्ली जो राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवम् प्रशासन संस्थान नई दिल्ली के अंर्तगत स्कूल लीडरशीप विकास पर कार्य करती हैं और देश के विद्यालयों द्वारा बेस्ट प्रेक्टिसेस को राष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित करने के लिए अवसर के रूप में प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है। विद्यालय प्रमुखों का विद्यालय में गुणात्मक बदलाव लाने की क्षमता संवर्धन के साथ अन्य विकासात्मक कार्य करती है । शिक्षक भरत और विधि द्वारा अपने जिला शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी एवं डाइट के प्राचार्य टी एन मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया।