World
कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए वियतनाम को कोवैक्सीन की 2 लाख डोज दान करेगा भारत बायोटेक

भारत बायोटेक को पहले ही वियतनाम में यूईएल मिल चुका है। भारत बायोटेक को वियतनाम के दूतावास द्वारा नेशनल असेंबली के अध्यक्ष के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था, ताकि सहयोग, आपूर्ति और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की संभावनाओं पर चर्चा की जा सके।