कवर्धा:;मैनपुरी में आयोजित मेदनीशंकर चौबे जी वरिष्ठ कांग्रेसी के यहाँ भागवत कथा यज्ञ महापुराण आयोजित किया गया।

कवर्धा: दिनांक 17.12.2021 दिन शुक्रवार ,सातवें दिन को विकास खण्ड कवर्धा के अन्तर्गत ग्राम मैनपुरी में आयोजित मेदनीशंकर चौबे जी वरिष्ठ कांग्रेसी के यहाँ भागवत कथा यज्ञ महापुराण आयोजित किया गया है, कथा वाचक पंडित कृष्णाकांत शास्त्री जी मुखारविंद से मधुर स्वर में कथावाचन कर रहे हैं,मुख्य जजमान बैठे है। करूणा लक्ष्मी नारायण चौबे, श्रवण पान करने पहुंचे, जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता ईश्वर शरण वैष्णव ,पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवकुमार चंद्रवंशी , वरिष्ठ कांग्रेसी मुकुलमाधव कश्यप , वरिष्ठ कांग्रेसी महेन्द्र कौशिक , जिला कांग्रेस कमेटी सचिव जलेश्वर राजपूत , पूर्व माहाम॔त्री तुकेशवर साहु , जिला कांग्रेस कमेटी मनोज दुबे , वरिष्ठ कांग्रेसी कार्तिक जयसवाल , वरिष्ठ कांग्रेसी अवध कौशिक , एवं आसपास से हजारों की संख्या में वरिष्ठ जन ,मातायें, युवा साथी गण ,भागवत कथा यज्ञ महापुराण में श्रवण रसपान करने पहुंचे हुये थे।