
नई दिल्ली. भगवंत मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री पद के तौर पर शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कला में…

नई दिल्ली. भगवंत मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री पद के तौर पर शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कला में शपथ ली. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद भगवंत मान ने राज्य की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जो लड़ाई भगत सिंह ने लड़ी वही लड़ाई आम आदमी पार्टी लड़ रही है. उन्होंने कहा कि आंदोलन से खड़ी हुई पार्टी देश में बदलाव ला रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब में स्कूल और कॉलेजों का स्तर सुधारेंगे. दिल्ली की तर्ज पर पंजाब का विकास करेंगे.
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा भी मौजूद रहे. बता दें कि पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की और दो-तिहाई बहुमत हासिल किया. चुनाव आयोग द्वारा जारी नतीजों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब की 117 सीटों में से 92 पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस 18 सीट ही जीत पाई. शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने तीन और भाजपा ने दो सीट पर जीत हासिल की, वहीं एक सीट बसपा और एक सीट निर्दलीय ने भी जीती.