विश्वास घात, गंगा जल की कसम,वादाखिलाफी,धोखाधड़ी, कानून व्यवस्था सभी मे विफल : युवा भाजपा नेता अशोक चंद्रवंशी

विश्वास घात, गंगा जल की कसम,वादाखिलाफी,धोखाधड़ी, कानून व्यवस्था सभी मे विफल : युवा भाजपा नेता अशोक चंद्रवंशी

कवर्धा : भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर प्रदेश एवं जिला भाजपा कबीरधाम के निर्देशानुसार आज ग्राम खैरझिटी कला में प्रभारी अशोक चंद्रवंशी भाजपा युवा नेता के नेतृत्व में आम सभा किया गया अशोक चंद्रवंशी ने बताया की छत्तीसगढ़ में चुनाव के समय कांग्रेस ने नारा दिया था वक्त है बदलाव का, इसी के साथ कई लोक लुभावने वादे किए, जनता उनके वादों के झांसे में आ गई लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस और उनकी भूपेश सरकार द्वारा सारे वादे भूला दिए गए। आने वाले 17 जून को इस भूपेश सरकार का ढाई साल पूरे होंगे। अब जनता जहां कह रही है की वक्त है पछताव का, वहीं सवाल भी पूछ रही है कि जवाब_दो_भूपेश उन वादों का क्या हुआ जो किए गए थे।
इसी कड़ी में राज्य सरकार की ढाई साल की विफलता को जनता के बीच ले जाने और जनता के मन में उठ रहे सवालों प्रदेश के सामने लाने के लिए आज दिनांक 14/06/2021 को पिपरिया मंडल के सक्ती केंद्र बानो के ग्राम खैरझीटी कला में आम सभा कर और कुछ घर जाकर ग्राम वासियों को कांग्रेस की निकम्मी सरकार के बारे में बताया गया जिस में प्रभारी अशोक चंद्रवंशी, ललित चंद्रवंशी, लक्ष्मण साहू ,भेषज साहू संजय चंद्रवंशी कार्यकर्ता मुना साहू ललित साहू प्रमोद निषाद सत्रोहन साहू एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।