श्री हनुमान जन्मोत्सव की आप सभी देशवासियों को शुभकामना….



कवर्धा:आज श्री हनुमान जन्मोत्सव का पर्व है। मान्यता है कि, बजरंगबली आज भी सशरीर हम सभी के आस-पास मौजूद हैं और हमारी रक्षा करते हैं। वैसे तो सप्ताह के हर दिन बजरंगबली पूजा की जाती है। हालांकि, मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। वहीं उनकी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए ‘श्री हनुमान जन्मोत्सव’ का दिन और भी शुभ माना गया है। हर वर्ष चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को श्री हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार हनुमान जी के समक्ष किसी भी तरह की शक्तियां नहीं टिक पाती है। वह पल भर में ही व्यक्ति के सभी दुख, दर्द हर लेते हैं। इसलिए उन्हें संकटमोचन कहा जाता है। इस शुभ दिन पर सभी हनुमान भक्त एक-दूसरे को बधाई देते हैं। अगर आप भी अपने करीबियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए संदेशों की सहायता से आप उन्हें शुभकामना दे सकते हैं।

सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।