बेमेतरा : अनिल रजक बने तुलसी मानस प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष..

बेमेतरा : अनिल रजक बने तुलसी मानस प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष..

अनिल रजक बने तुलसी मानस प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष
श्री रामचरितमानस संघ तुलसी मानस प्रतिष्ठान में विलय हुआ
3 अगस्त को जिला स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास जयंती मनाया जाएगा
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ बेमेतरा : श्री राम मंदिर प्रांगण बेमेतरा में श्री रामचरितमानस संघ एवं श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ पंजीकृत संस्थान का बैठक संपन्न हुआ बैठक के मुख्य अतिथि दयानंद वर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान, अध्यक्षता योगेश कश्यप दुर्ग जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष लाला राम लोधी, विशेष अतिथि पं. हरिदास वैष्णव घोटवानी, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सदस्य खुमान सिंह सिन्हा , संरक्षक सुभाष गोस्वामी, पं.शिवकुमार पाठक, डॉ रीझन सेन,बलराम देशमुख एवं रामजी पाठक के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सभी अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें सनातन संस्कृति हिंदू धर्म की रक्षा एवं रामचरितमानस कार्यक्रम की निर्मलता पवित्रता बनाए रखने के लिए एवं श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ का ख्याति लब्ध छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पंजीकृत संस्थान है जिसमें सभी सदस्य बनने के लिए संदेश सभी के द्वारा दिया गया।
बैठक में श्री रामचरितमानस संघ जो तुलसी मानस प्रतिष्ठान शासन द्वारा पंजीकृत संस्थान में विलय के लिए अनिल रजक सहित सभी पदाधिकारी द्वारा घोषणा किया गया एवं दुर्ग अध्यक्ष योगेश कश्यप द्वारा जिला अध्यक्ष पद के लिए अनिल रजक का नाम प्रस्ताव किया गया जिसमें सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से समर्थन किया गया ।
अन्य पदाधिकारी में कार्यकारी अध्यक्ष टोपसिंह वर्मा कोदवा, उपाध्यक्ष कौशल सिन्हा नरी, कोषाध्यक्ष धनाजी राम निषाद खैरझिटी, सचिव रामकुमार साहू घोटवानी, सहसचिव दिनेंद्र साहू किरितपुर, संगठन सलाहकार रमऊ चक्रधारी खंडसरा, संरक्षक हरिदास वैष्णव घोटवानी, रीझन सेन बेमेतरा, घनश्याम सिंह ठाकुर तेंदुभाठा साजा, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बलदेव साहू भिलौरी, बेरला तहसील अध्यक्ष पंचराम यादव बावनलाख, बेमेतरा तहसील अध्यक्ष देवराम साहू सिंघौरी चंदूराम साहू चमारी, आजू राम साहू कोसा, मदनसिंह वर्मा कोबिया उत्तम साहू चमारी, हेमूराम चंद्राकर जांता, अर्जुन चंद्राकर जांता, दालचंद साहू भिलौरी , जयलाल साहू भिलौरी, विनोद साहू भिंभौरी, आशीष साहू सण्डी ,राम किशन साहू माटरा ,नेहरू प्रसाद श्रीवास्तव, रामजी पाठक नंदलाल सोनी, संतोष साहू अशोक साहू शिक्षक सेमरिया को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया । तुलसी मानस प्रतिष्ठा के बैनर तले बेमेतरा जिला स्तरीय गोस्वामी तुलसी दास जयंती 3 अगस्त को मनाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ रीझन सिंह सेन द्वारा किया गया। इस अवसर पर बलदेव साहू, उत्तम साहू, रोहित कुमार साहू मरतरा, राजाराम साहू सेमरिया धनीराम साहू, झडुवा राम साहू, नारायण पाठक, कुलदीप पंचराम यादव,देवराम साहू बसंत साहू, लोकनाथ साहू,गणेश साहू, हरिश्चंद्र वर्मा एवं तुलसी साहू सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।