पंडरिया : गर्मी शुरू होने से पहले ही पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने अपने क्षेत्र में करवाया नलकूप खनन


पंडरिया : गर्मी शुरू होने से पहले ही पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने के के लिए जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने बोर खनन का विधिवत भूमिपूजन करने के साथ ही मौके पर ही डटे रहे। क्षेत्र के ग्राम कंझेटा में बोर खनन कार्य जारी रहा। वहीं जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी भी खनन कर्ताओं के साथ मौके पर डटे रहे। बता दें जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने जब से पदभार ग्रहण किया है, तब से जल विभाग से लेकर ग्राम वासियों के विकास और उनकी समस्त जिम्मेदारी वे स्वयं अपने पास रखे हैं।आने वाले दिन मे भीषण गर्मी में उक्त स्थानों पर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा सके, इस हेतु जनपद सदस्य का बहुत अच्छा पहल। ग्राम वासी में खुशी का माहौल देखने को मिला।जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी के आग्रह पर मंत्री ने दरिया दिली दिखाई,और उक्त गांव में नलकूप खनन के लिए फौरन ही अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए। हुआ यूं कि पिछले दिनों अमित चंद्रवंशी 8 जनवरी को मंत्री जी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि ग्राम कंझेटा में महामाया मंदिर के प्रांगण में नलकूप खनन की आवश्कता है ,पत्र मिलने के पश्चात प्रत्यक्ष रूप से मिलकर मंत्री जी ने फौरन मांग को पर करने की बात कही थी,ठीक 8 दिन बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग ने पत्र लिखकर कार्यपालन अभियंता (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) बोर खनन के लिए आदेश दिया था ,उसी के फलस्वरूप आज महामाया माता के प्रांगण ग्राम कंझेटा में बोर खनन संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।